में सेलकर्मी और ठेका मजदूरों ने 16 सूत्री मांगो को लेकर शुरू की आर्थिक नाकेबंदी [caption id="attachment_38666" align="aligncenter" width="600"]
alt="पत्थर खदान में हादसा, एक मजदूर की मौत, एक घायल" width="600" height="400" /> पत्थर खदान में हादसा, एक मजदूर की मौत, एक घायल[/caption]
जान जोखिम में डाल काम करने को मजबूर हैं मजदूर
आपको बता दें कि इस क्षेत्र में कई दर्जन पत्थर की खदानें हैं. लेकिन किसी भी खदान में मजदूरों के लिए खदान सुरक्षा का पालन नहीं किया जाता है. जिससे आए दिन किसी न किसी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. जिसके बाद मृतक के परिजनों से समझौते के नाम पर लेन-देन कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से भी सख्ती नहीं बरती जाती है. जिससे खदान मालिक भी सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान नहीं देते हैं. ऐसे में दो वक्त की रोटी के लिए मजदूर जान जोखिम में डाल कर काम करने को मजबूर हो जाते हैं. जिस खदान में ये घटना घटी है, वो भीम साव की बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/bermo-11-migrant-laborers-from-bokaro-giridih-hazaribagh-became-hostages-in-dubai-family-members-plead/38560/">बेरमो: दुबई में बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग के 11 प्रवासी मजदूर बने बंधक, परिजनों ने लगायी गुहार